Chennai Super Kings comes into its fourth match against Sunrisers Hyderabad in an unfamiliar position. It is lying at the bottom of the points table after losing two of its first three games. For CSK, the good news is both Ambati Rayudu and Dwayne Bravo are fit and available for selection. Rayudu was the star for Super Kings in its opening match win against Mumbai Indians. If David Warner or Jonny Bairstow can go after the CSK bowlers at the top of the order and post a big total, Mahendra Singh Dhoni’s men might be under the pump.
चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए खुशखबरी है. चैम्पियन बल्लेबाज टीम में वापसी कर रहा है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खूब रन बनाते हुए नजर भी आने वाला है. जी हाँ, अम्बाती रायडू की वापसी हो रही है ट��म में और वो हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. इससे पहले दो मुकाबलों में अम्बाती रायडू खेल नहीं पाए थे. जबकि मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था और अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी. अम्बाती रायडू के बगैर चेन्नई को लगातार दो मैचों में हार का मूंह देखना पड़ा है. लिहाजा, ये मानकर चल सकते हैं कि रायडू की वजह से चेन्नई की जीत के चा��सेज बढ़ने वाले हैं.
#CSKvsSRH #IPL2020 #AmbatiRayudu